Thursday, April 25, 2024
Homeजांजगीर चांपागोबर को हथियार बनाकर सरकार से पंचायत सचिव लड़ेंगे अपना हक,अधिकार के...

गोबर को हथियार बनाकर सरकार से पंचायत सचिव लड़ेंगे अपना हक,अधिकार के लिए।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की।

छत्तीसगढ़ सरकार के बजट से नाराज पंचायत सचिवों ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार नियमितिकरण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती तो प्रदेशभर में 16 मार्च से कलमबंद हड़ताल की जाएगी। 7 मार्च से ही उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत की जाने वाली गोबर खरीदी का काम ठप कर दिया है। अब चेतावनी दी है कि अगर 15 मार्च तक सरकार की ओर से उनके नियमितिकरण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई तो 16 मार्च से प्रदेशभर के तमाम पंचायत सचिव कलम बंद, काम रोको आंदोलन पर चले जाएंगे और ये अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी।

 

16 मार्च से कार्य हो सकता है ठप।

 

नियमितिकरण की आस लगाए प्रदेश के साढ़े 10 हजार पंचायत सचिव बजट घोषणा से निराश होकर आंदोलन का ऐलान कर चुके हैं। अभी तो गोबर खरीदी ही बंद की गई है अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती तो 16 मार्च से सभी कार्य ठप कर  दिए जाएंगे, इसके तहत जन्म मृत्यु पहचान पत्र बनाने के काम से लेकर मनरेगा तक का कामकाज ठप हो जाएगा।

 

नियमितिकरण को लेकर कोई घोषणा नहीं

 

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संगठन के

 

सरकार की ओर पंचायत सचिव को आश्वस्त करते हुए सरकार ने हड़ताल में जानें और बजट में नियमितिकरण के लंबित मांग पूरा करने की बात कही गई थीं लेकीन अब तक किसी पहल के संकेत भी नहीं दिए गए हैं। ऐसे में सारे दफ्तर बंद कर जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

 

प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने निर्णय लिया है सरकार के महत्वपूर्ण योजना नरवा गरुवा घुरवा बारी योजना अंतर्गत गौठान गांव में लगातार गोबर खरीदी पंचायत सचिव की जिम्मेदारी से हो रही थी अब उसी को हथियार बनाकर पंचायत सचिव सरकार से अपना हक अधिकार के लिए लड़ेगी।

 

गौठान पंचायत सचिव और संघठन में मनमुटाव।

 

पंचायत सचिव की दो मत राय कही मांग में रोड़ा ना बन जाए।

 

कई गौठान पंचायत सचिव का कहना है कि जिस समय संगठन को हमारी पीड़ा सुनाया गया जब सरकार और प्रशासन मिलकर सचिवों का दोहन किया जा रहा था गोबर को दबावपूर्वक खरीदी के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था उस समय संगठन के अधिकतर पदाधिकारी के ग्राम पंचायत में गौठान ना होने के कारण पंचायत सचिव पीड़ा नहीं समझा गया जिससे पंचायत सचिव को कई बार नोटिस देकर मानसिक प्रताडित करते हुऐ निलंबित भी कर दिया गया ऐसे उन सचिवों के साथ संगठन खड़े नही दिखे साथ ही इस मसले में संगठन को कोई सरोकार नहीं रहा ऐसे में संगठन अब वही पंचायत सचिव के भरोसे अपनी मांग पूरा करने के लिए गोबर खरीदी को ही प्रमुख हथियार बनाया जा रहा है जिससे आने वाले दिनों में पंचायत सचिव को पुनः सरकार द्वारा कई तरह परेशान किया जाएगा जिसके जिम्मेदार कौन होगा। अपूर्व भी संगठन द्वारा सहयोग नहीं मिल पाया उसी तरह सहयोग नहीं मिलने से गौठान सचिवों की कैरियर दांव में लग जाएगा।

प्रदेश सचिव संघ के आह्वान पर आज जिला जांजगीर-चांपा में बनेगी रणनीति प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी  सहित ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी और सचिव की उपस्थिति में बनेगी हड़ताल की  योजना।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular