मरवाही में 20लाख के चंदन लकड़ी जप्त ,तस्करी करते 3 को किया गिरफ्तार…

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::::गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वन मण्डल में चंदन की लकड़ी तस्करो को पकड़ने में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है जिसमें वन विभाग ने खोडरी वन परीक्षेत्र में 20 लाख कीमती चंदन की लकड़ी जब्त करने के साथ ही तीन तस्करों को पकड़ा
मरवाही में बीस लाख कीमत की चंदन लकड़ी जब्त
कहां का है मामला : दरअसल पूरा मामला मरवाही वन मंडल का है जहां खोडरी वन परिक्षेत्र में वन विभाग को लकड़ी तस्करों की सूचना मिलने पर नेवरी नानथाल ग्राम में मैथ्यू राम सोनवानी के घर में दबिश दी गई जहां घर के आंगन में खपाने के लिए रखें 20 लाख कीमती चंदन की लकड़ी वन विभाग ने जब्त किया. मौके से तीन तस्कर महेश प्रसाद, संजय नामदेव एवं नाथूराम सोनवानी को पकड़ लिया गया.

मरवाही में बीस लाख कीमत की चंदन लकड़ी जब्त
कहां से लाए चंदन लकड़ी : वहीं वन विभाग से पूछने पर तस्करों ने बताया कि चंदन के पेड़ पेंड्रा स्थित इंदिरा गार्डन से काटा गया था. जिसे पेंड्रा इलाके में ही बेचने वाले थे वहीं तस्करों ने बताया कि इसके पूर्व भी चोरी की लकड़ियां इन्होंने ही बेची है.
साल की लकड़ी भी जब्त : वहीं वन विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को पकड़ते हुए 50 हजार कीमती 30 नग इमारती साल लकड़ी के सिलपट भी नेवरी नवापारा से जब्त किया है. फिलहाल वन विभाग लकड़ी तस्करों के पास से मोटरसाइकिल सहित लकड़ी काटने के लिए उपयोग की जाने वाले हथियार को जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है.











