जांजगीर चांपा
?निधन समाचार?

- @VIJAY DUBEY JAJWALYA NEWS::जांजगीर (सिवनी) के प्रतिष्ठित नागरिक सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर प्रसाद राठौर 77 का वर्ष मंगलवार 12 मार्च को असामयिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार जांजगीर के रानी तालाब मुक्तिधाम में संपन्न हुआ जिसमें बड़ी तादात में समाजजन, परिवारजन और क्षेत्र के लोग सम्मिलित हुए। उनकी चिता को मुखग्नि पुत्र अंशुमाली राठौर ने दी। स्व. रामेश्वर प्रसाद अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे अश्वनी प्रसाद राठौर के बड़े भाई थे अंतिम संस्कार कार्य में शहर के भारी संख्या में उपस्थित रहे मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किए