News

सरस्वती साइकिल योजना से छात्राओं को हो रहा लाभ – गगन जयपुरिया।

स्वामी आत्मानंद स्कूल बम्हनीडीह में 9 वी की छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

बम्हनीडीह में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी तथा हिंदी माध्यम स्कूल में सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती साइकिल योजना के तहत 59 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना की गई I तत्पश्चात प्राचार्य श्रीमती श्वेता शुक्ला एवं स्कुल परिवार द्वारा आए हुए अतिथियों को तिलक और बेच लगाकर स्वागत किया गया। और अंत में अतिथियों के उद्बोधन पश्चात साइकिल का वितरण किया गया ।
छात्रों को साइकिल प्रदान करते हुए कार्यक्रम के अतिथि जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया ने कहा कि कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए तत्कालीन डा. रमन सिंह सरकार द्वारा सरस्वती साइकिल योजना का शुभारंभ किया गया था। इससे शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है और घर से शाला की दूरी कम हुई है। और अच्छी बात है की भूपेश बघेल की सरकार भी इस महत्वपूर्ण योजना को अनवरत चला रही है। उन्होंने ने सभी बालिकाओं को नियमित रूप से समयानुसार विद्यालय आने और पढ़ाई कर अपने स्कूल और माता -पिता का नाम रोशन करने का संदेश दिया। बच्चो के द्वारा छत्तीसगढ़ी में मनमोहक डांस, नुक्कड़ नाटक और कॉमेडी शो किया गया। इससे जनप्रतिनिधियों ने बहुत सराहा। जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा साहू और उपाध्यक्ष श्रीमती रथ बाई जयसवाल द्वारा बच्चो को प्रोत्साहन पुरुस्कार राशि प्रदान किया गया। सभापति गगन जयपुरिया ने बच्चों को कड़ी मेहनत कर अपनी पहचान बनाने तथा गुलबुद्दीन खान ने मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना आत्मानंद के गतिविधियों की सराहना की। पूरे कार्यक्रम में सबसे रोचक बात यह रही कि सबने छत्तीसगढ़ी में ही अपना उद्बोधन किया। अंत में कक्षा 9 के 21 छात्राओ (हिंदी माध्यम ) व 38 छात्राओ ( अंग्रेजी माध्यम) को जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरस्वती सायकल वितरण किया गया । कार्यक्रम में अतिथी गगन जयपुरिया सभापति जिला पंचायत , एमडी. दीवान विकासखण्ड शिक्षा अधकारी बम्हनीनडीह, श्रीमती आशा साहू अध्यक्ष जनपद पंचयात, श्रीमती रथबाई जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष, , गुलाबुद्दीन खान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकेडमी, सोनू जायसवाल, आशीष तिवारी, सुरेश पांडेय थे। । इन सभी बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का मार्गदर्शन एच् म मोनाल दिग्रस्कर एवं शिवांगी शुक्ला, सुनीता साहू के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में व्याख्याता अशोक देवांगन, जगदीश दुबे मंच संचालन गोविंद सूर्यवंशी एवं श्रीमती श्वेता दयलानी के द्वारा किया गया ।

Back to top button