News

संतशिरोमणी गुरुघासीदास बाबा के जयंती के शुभअवसर पर मिशन रक्तदान सेवा संस्थान एवं टीम मानवता के बैनर तले 6 दिसंबर को होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन।

 

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला अस्पताल जांजगीर में गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, गरीब, असहाय, लोगो की मदद करने का उद्देश्य से लगातार प्रदेश के कई जगहों पर समय समय पर सैकड़ों बार किया जाता रहा है,

मिशन रक्तदान सेवा संस्थान के संस्थापक केके कश्यप ने बताया है कि हमारे जिले में 80 सिकलीन मरीजों के लिए हर महीने निशुल्क रक्त पूर्ति करने प्रतिबद्ध है।

टीम मानवता के राष्ट्रीय महसचिव कैलाश कश्यप ने अपील करते हुऐ कहा की रक्त दान कर किसी की जान बचाने में सहायक बन कर पुण्य के भागीदार बनें और ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान शिविर में शामिल होकर शिविर को सफल बनाने सहायता करें।

Back to top button