News

विधि छात्रों को ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत दिए गए विभागों के महत्वपूर्ण योजनाओं व Acts की जानकारी।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधि छात्रों के ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 21/06/2022 को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर गुड्डु लाल जगत के नेतृत्व में खाद्य शाखा, माइनिंग, ई-गवर्नेंस चिप्स विभाग,आबकारी,उद्योग विभाग तथा सांख्यिकी विभाग द्वारा अपने शाखा से सम्बंधित महत्वपूर्ण योजनाओं,ऐक्ट तथा उसके क्रियान्वयन की जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में विधि छात्रों को खाद्य सुरक्षा नियम, मेजर-माइनर माइनिंग, लोक सेवा गारंटी ऐक्ट 2011, आबकारी ऐक्ट, उद्योग संचालन,जन्म-मृत्यु रेजिस्ट्रीकरण अधिनियम सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।
इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान विधि छात्रों के कई ऐक्ट्स से सम्बंधित शंकाओं का समाधान अधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री गुड्डु लाल जगत, खाद्य अधिकारी श्री मनोज त्रिपाठी, सहायक खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी, ई जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सुनील कुमार साहू,GM DIC वासनिक,परमेश्वर,
सहायक सांख्यिकी अधिकारी दिलेश्वर प्रसाद सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी व विधि के छात्र उपस्थित थे।


Back to top button