News
बाल दिवस पर नवाचारी शिक्षिका प्रतीक्षा सिंह द्वारा छात्रों को दिया गमला स्वरूप उपहार अब लेने लगा रंग।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
शासकीय हाई स्कूल मूलमुला में व्याख्याता प्रतीक्षा सिंह द्वारा बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को गमले के रूप में उपहार स्वरूप जिम्मेदारी दी गई थी,जिसे छात्रों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया अब सभी छात्रों के गमले तैयार हैं आज बैगलेस डे पर सभी छात्रों ने गमले में मिट्टी खाद डालकर कई तरह के अलग-अलग पौधे लगाएं हैं अब सभी बच्चे अपने गमले की देखभाल स्वयं करेंगे श्रीमती ने बताया कि बहुत जल्द शासकीय हाई स्कूल मूलमुला का स्वयं का भवन होगा जिसे हम सब मिलजुल कर बहुत अच्छे से सजाएंगे यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी के साथ छात्र जीवन की पूंजी है।