News

पैरादान के लिए किसानों को प्रेरित करें -कलेक्टर , पैरा दान कर गौ माता के लिए करे सहयोग।

 जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय कामकाज की समीक्षा की । कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर से कहा कि धान कटाई का कार्य चल रहा है। गौठानों में पैरादान के लिए किसानों को प्रेरित करें। अभी पैरा इकट्ठा हो जाने से गर्मी के दिनों में मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध रहेगा। किसान भी पैरा को खेतों मे नही जलाएंगे।
   उन्होंने ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुचारू रूप से जारी रहे। इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी व नोडल अधिकारी उपार्जन केन्द्रों की सतत मानिटरिंग करते रहें। किसानों की सहुलियत का विशेष ध्यान रखें। सभी उपार्जन केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से कहा कि प्रतिदिन धान की आवक का आंकलन कर बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएं। किसी भी उपार्जन केन्द्र में बारदाना को लेकर समस्या नही होनी चाहिए, यह सुनिश्चित करें। सभी नगरीय निकाय के सीएमओ और जनपद पंचायत के सीईओ से कहा गया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी का कार्य सतत जारी रहे। जैविक खाद का निर्माण और विक्रय नियमित प्रक्रिया में शामिल हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।
Back to top button