नहर किनारे फैंसिंग की है सख्त आवश्यकता बरसात में जान जाने की बढ़ी खतरा।

जांजगीर चांपा से गुजरी हसदेव नहर में फैंसिंग की इन दिनों भारी आवश्यकता दिख रही चूंकि बरसात के समय नहर में लबालब पानी भरे होने के कारण नहर किनारे फर्राटे भरने वाले कई बार नहर पर गिर चुके है जबकि नहर किनारे डामरीकरण हो जाने के बाद बच्चो और राहगीर के साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की अब डर सताने लगी है ऐसे में विभाग सहित जिम्मेदारो को अब जिम्मेदारी उठाने की बारी आ गई है बीटीआई चौक से नहरिया बाबा रोड भारी व्यस्तम मार्ग हो चुके कैनाल सीटी,न्यू चंदनिया पारा शिवराम कालोनी सहित 4से 5कालोनी के लोग दोनो ओर से काफी राहगीर आवागमन करते है रमन नगर मार्ग में फैंसिंग तो लग गई है साथ ही एरिगेशन कालोनी के तरफ भी अब सुरक्षित दिखाई दे रही है बीटीआई चौक से पेंड्री की ओर नहर किनारे को अब लोग बाईपास की तरह उपयोग कर रहे है बैरीकेट कार बाइक लिए भारी उपयोगी साबित हो रहा है जिससे भीड़ भी बढ़ गई है बीते माह में कई बच्चों सहित लोग नहर में बहकर अपनी जान गंवा बैठे हैं ऐसे में और लोग दुर्घटना के शिकार होकर किसी का जीवन समाप्त हो इससे पहले जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देकर तत्काल बैरिकेड या फेंसिंग लगाने की कार्य को अंजाम दे जिससे राहगीरो को मार्ग सुरक्षित लगे।