नक्सलियों के IED विस्फोट एक कोबरा के जवान घायल,CRPF की विशेष अभियान के दौरान किया ब्लास्ट।
जाज्वल्य न्यूज़::छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ (Chhattisgarh Naxali Encounter) में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया. सुकमा जिले के किस्ताराम इलाके में मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया।
इस ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. दरअसल CRPF के जवान विशेष अभियान पर थे. उसी दौरान इलाके में आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) हो गया. यह जानकारी सीआरपीएफ की तरफ से दी गई है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Chhattisgarh Maoist) का आतंक लगातार जारी है. पिछले दिनों नारायणपुर में रेल परियोजना का विरोध कर रहे नक्सलियों ने पंप हाउस में प्रेशर बम लगा दिया था. जिसकी वजह से स्टील प्लांट के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आज एक बार फिर से नक्सलियों का आतंक देखने को मिला है. मुठभेड़ के दौरान इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया. इसकी चपेट में आने से एक CRPF का जवान घायल (CRPF Personal Injured) हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
धमाके में एक कोबरा जवान घायल
नक्सलियों ने पंप हाउस में लगाया था बम
पिछले दिनों रावघाट रेल परियोजना का विरोध कर रहे नक्सलियों ने पंप हाउस में प्रेशर बम लगा दिया था. सुबह जैसे ही भिलाई स्टील प्लांट के दो कर्मचारी भीतर घुसे, वहां पर ब्लास्ट हो गया था. बता दें कि रावघाट रेल परियोजना के जरिए दक्षिण बस्तर को रायपुर से जोड़ने का काम किया जा रहा है. लेकिन नक्सली इस परियोजना का लगातार विरोध कर रहे हैं, यही वजह है कि निर्माण कार्य स्थल पर नक्सलियों ने पंप हाउस में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही वहां पर प्रेशर बन रखकर बैनर-पोस्टर भी चिपकाए थे.
मुठभेड़ में कई नक्सली ढेर
वहीं कुछ दिन पहले सुकमा जिले में तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी . मुठभेड़ में जवानों ने कई नक्सलियों को ढेर कर दिया था. जिसके बाद नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए थे. साथ ही मौके से कई हथियार भी बरामद किए गए थे. एसपी के मुताबिक तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान चलाया था. करीब एक हफ्ते पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने 6 लाख रुपए की इनामी 2 महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया था. खुफिया सूचना के आधार पर अरनपुर थाना क्षेत्र के गोंडेरास गांव के जंगल में जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस दौरान कई नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया था।