News

ठा. पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष ज.प. नवागढ़ के मांग पर सीएम ने लगाया मुहर।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर –चांपा

जांजगीर चांपा विधानसभा नवागढ़ सेमरा में भेंट मुलाकात के दौरान जनपद उपाध्यक्ष ठा. प्रताप सिंह ने सेवा सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक का ब्रांच खोलने क्षेत्रवासियों के सुविधा के लिए मांग किया जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित मुहर लगाते हुए क्षेत्र के किसान सहित आम लोगों के लिए ब्रांच ऑफिस खोलने की तत्काल घोषणा की है इस घोषणा से आसपास के किसानों में भारी उल्लास एवं मुख्यमंत्री को जनपद उपाध्यक्ष के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Back to top button