News

जांजगीर-चांपा ब्रेकिंग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने किया गुच्छों में थाना प्रभारी का तबादला।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

एसपी विजय अग्रवाल ने तबदला करते हुऐ निरीक्षक लखेश केवट को थाना प्रभारी अकलतरा से रक्षित केंद्र जांजगीर, निरीक्षक कृष्णचंद्र मोहले थाना प्रभारी मूलमुला से रक्षित केंद्र जांजगीर, सहा.उप निरी.ओपी कुर्रे थाना प्रभारी पामगढ़ से थाना प्रभारी अकलतरा सहा.उप निरी. सनत मात्रे प्रभारी साइबर सेल से थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक अमिल हक चौकी प्रभारी पंतोरा से प्रभारी साइबर सेल,सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह थाना चांपा से चौकी प्रभारी पंतोरा सहायक उपनिरीक्षक गिलेटबिन बिंझवार चौकी पंतोरा से थाना चांपा किए गए है।

Back to top button