News
चांपा नगर पालिका अब एक कदम विकास की ओर…….
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
चांपा नगर पालिका में इन दिनों लगातार विकास कार्य में हर वार्ड पर नाली,सी सी रोड मूलभूत समस्या का निदान हो रहा है वही आज नपा अध्यक्ष जय थवाईत के हाथों वार्ड क्रमांक 18 में समलेशवरी मंदिर से धनीराम देवांगन के घर तक 10 लाख 50 हज़ार का सी.सी. रोड निर्माणवार्ड क्रमांक 10 में राठौर के घर से दरस देवांगन के घर तक 5 लाख का नाली निर्माण एवम 5 लाख का सी सी रोड निर्माण का। भूमिपूजन चांपा न पा अध्यक्ष जय थवाईत उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन पार्षद डुग्गू प्रधान, अनिल रात्रे, अवधेश यादव, तमिंद देवांगन सभी पार्षद गन एवम वार्ड वासियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।