News

अवैध रूप से रेत खनन कर रहे,7 ट्रैक्टर को तहसीलदार ने जप्त कर थाना को किया सुपुर्द।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: जिले से होकर गुजरने वाली हसदेव नदी से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन की लगातार शिकायत चांपा तहसीलदार को मिल रहा था, लगातार मिल रही शिकायत पर चांपा तहसीलदार शेखर पटेल, आज अपनी राजस्व विभाग कि टीम के साथ हसदेव नदी के हनुमान धारा रेत घाट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए थे, जहां पर रेत माफिया नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे, तहसीलदार के टीम को रेत घाट में देखकर,अवैध उत्खनन कर रहे रेत निकालने वाले अपनी अपनी ट्रैक्टरों को नदी में ही छोड़कर भाग निकले, मौके पर मौजूद सात ट्रैक्टरों को तहसीलदार के टीम ने जब्त कर लिया है, और सभी ट्रैक्टरों को चांपा थाना के सुपुर्द किया गया है, तहसीलदार और राजस्व विभाग की इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, तहसीलदार शेखर पटेल का कहना है कि यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगा !

 

Back to top button