जांजगीर चांपा
जिला के 2 लाख 91हजार 426 महतारियों के खाता PM नरेन्द्र मोदी करेंगे योजना का पहला किश्त जमा,,
@VIJAY DUBEY JAJWALYA NEWS::मोदी क़ी गारंटी को पूरा करते हुए कल 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश क़ी 70 लाख से अधिक महिलाओ के खाता में महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रूपये भेजेंगे,,, नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल होकर महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाएंगे,महतारी वंदन योजना के विषय में जांजगीर चाम्पा जिला के महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने प्रेस वार्ता लेकर मिडिया से जानकारी साझा किया, उन्होंने कहा कि जिले में 2 लाख 91 हजार426 महतारियो के एकाउन्ट में सीधा पैसा ट्रांसफर कर लाभ पहुंचाया जायगा,,उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए किसी योजना की शुरुआत से ही बिचौलिया सक्रिय होने का आरोप लगाया और bjp की सरकार आने के बाद बिचौलियों के बजाय सीधा लाभार्थी को योजना का लाभ पहुंचाने का दावा किया,