Friday, March 29, 2024
Homeकोरबासेल्समैन से लिफ्ट मांगा फिर मौका देखकर बाइक लेकर हुए फरार।

सेल्समैन से लिफ्ट मांगा फिर मौका देखकर बाइक लेकर हुए फरार।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज ::कोरबा निवासी सेल्समैन से लिफ्ट मांगने वाला युवक मौका मिलते ही बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
कोरबा के पुराना बस स्टैंड में रहने वाले धर्मेंद्र देवांगन निजी संस्थान में सेल्समैन हैं। वे अपने पड़ोसी की साली की शादी में शामिल होने के लिए रतनपुर करैहापारा आए थे। यहां वे शादी घर में कुछ देर स्र्कने के बाद घूमने के लिए भैरवबाबा मंदिर की ओर चले गए।

मंदिर के आगे तक घूमने के बाद वे लौट रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी। वे युवक को अपनी बाइक में बिठकार भैरव बाबा मंदिर तक लाए। मंदिर के पास बाइक रोककर वे दर्शन के लिए गए। इस दौरान उन्होंने युवक को बाइक का ध्यान रखने के लिए कहा। मंदिर से वे प्रसाद लेकर बाहर निकले तो उनकी बाइक और युवक गायब थे। उन्होंने आसपास में अपनी बाइक की तलाश की। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ई-रिक्शा के शोरूम का ताला तोड़कर नकद ले गए चोर

व्यापार विहार स्थित ई-रिक्शा के शो रूम का ताला तोड़कर चोरों ने दराज से 32 हजार रुपये नकद पार कर दिया। चोरी की यह कोरबा निवासी सेल्समैन से लिफ्ट मांगने वाला युवक मौका मिलते ही बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
कोरबा के पुराना बस स्टैंड में रहने वाले धर्मेंद्र देवांगन निजी संस्थान में सेल्समैन हैं। वे अपने पड़ोसी की साली की शादी में शामिल होने के लिए रतनपुर करैहापारा आए थे। यहां वे शादी घर में कुछ देर स्र्कने के बाद घूमने के लिए भैरवबाबा मंदिर की ओर चले गए।

मंदिर के आगे तक घूमने के बाद वे लौट रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी। वे युवक को अपनी बाइक में बिठकार भैरव बाबा मंदिर तक लाए। मंदिर के पास बाइक रोककर वे दर्शन के लिए गए। इस दौरान उन्होंने युवक को बाइक का ध्यान रखने के लिए कहा। मंदिर से वे प्रसाद लेकर बाहर निकले तो उनकी बाइक और युवक गायब थे। उन्होंने आसपास में अपनी बाइक की तलाश की। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ई-रिक्शा के शोरूम का ताला तोड़कर नकद ले गए चोर

व्यापार विहार स्थित ई-रिक्शा के शो रूम का ताला तोड़कर चोरों ने दराज से 32 हजार रुपये नकद पार कर दिया। चोरी की यह पूरी घटना शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। संचालक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इस पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर एक संदेही को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाले श्ािवकुमार राव व्यवसायी हैं। उनकी व्यापार विहार में ई-रिक्शा की एजेंसी है।

गुरुवार की रात वे शोरूम में ताला लगाकर अपने घर चले गए। शुक्रवार की सुबह 10 बजे वे शोरूम पहुंचे तो अंदर का सामान बिखरा हुआ था। पीछे के दरवाजे से घुसे चोरों ने दराज का ताला तोड़कर 32 हजार रुपये पार कर दिए थे। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। संचालक ने चोरी की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।पूरी घटना शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। संचालक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इस पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर एक संदेही को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाले श्ािवकुमार राव व्यवसायी हैं। उनकी व्यापार विहार में ई-रिक्शा की एजेंसी है।

गुरुवार की रात वे शोरूम में ताला लगाकर अपने घर चले गए। शुक्रवार की सुबह 10 बजे वे शोरूम पहुंचे तो अंदर का सामान बिखरा हुआ था। पीछे के दरवाजे से घुसे चोरों ने दराज का ताला तोड़कर 32 हजार रुपये पार कर दिए थे। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। संचालक ने चोरी की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular