News
प्राइम फिजियो थेरेपी सेंटर जांजगीर के संचालक व विप्लव शिक्षण संस्थान द्वारा कचहरी चौंक में किया गया मास्क वितरण।

जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा :: जांजगीर मुख्यालय में शहर के चौक चौराहे में सब्जी व्यापारी,फल व्यापारी सहित राहगीरों को कोरोंना से बचने शासन द्वारा जारी गाइड लाइन शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए। प्राइम फिजियो थेरेपी के संचालक डॉ प्रतीक यादव एवं विप्लव शिक्षण संस्थान जांजगीर के सदस्य बिट्टू शर्माऔर साथियों द्वारा मिलकर लगातार तीन दिवसीय मासिक वितरण स्वयं के खर्चे से किया जा रहा है एवं आने वाले समय में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने संदेश देते हुए मांस का वितरण किया जाएगा।












