7 वर्षीय शिवांगी की रहस्य में गायब होने से क्षेत्र में मची हड़कंप पी पुलिस अमला पूरी ताकत से जांच में जुटी

जांजगीर चांपा बलौदा थाना क्षेत्र के बछौद गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 7 वर्षीय बच्ची शिवांगी पटेल रहस्यमय तरीके से लापता हो गई।जानकारी के अनुसार, शिवांगी अपने नाना गांव आई हुई थी और सहेलियों के साथ खेल रही थी, तभी एक सफेद रंग की कार ने उसे टक्कर मार दी।कार सवार युवक इलाज के बहाने बच्ची को अपने साथ उठा ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार से उतरने वाला युवक भी सफेद रंग की शर्ट पहना हुआ था।परिजन बच्ची को ढूंढते हुए आसपास के सभी अस्पतालों में पहुँचे, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।इसके बाद परिजनों ने तत्काल बलौदा थाना में घटना की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल बच्ची की तलाश तेज़ी से जारी है और पुलिस आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाल रही है।घटना बलौदा-बिलासपुर रोड पर स्थित बछौद गांव की है, और पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर तनाव व दहशत का माहौल बना हुआ है।इस मामले पर SP विजय पाण्डेय ने बताया की पुलिस अपनी पूरी ताकत लगा दी है हर संदिग्ध गाड़ियों पर पैनी नजर है साथ ही आसपास की गतिविधियों पर भी हम ध्यान दे रहे जिसे बच्ची को सब कुशल बरामद की जा सके












