Uncategorized
टीम मानवता द्वारा रास्ट्रीय बालिका दिवस पर किया गया बेटियों का सम्मान।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की, बिलासपुर।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर टीम मानवता एवं डीवीएस ब्यूटी पार्लर पार्लर द्वारा , विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए अपने परिवार का पालन पोषण कर रही बेटियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर पुलिस की रक्षा टीम द्वारा की गई ।रक्षा टीम के सदस्यों ने सभी को महिला सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया , उन्होंने अपने अभिव्यक्ति मोबाइल एप्प के बारे में जानकारियां सभी को जानकारी प्रदान की ।
आज के कार्यक्रम में संकटमोचन ट्रेडर्स, विजय श्रीवास्तव, नंदिनी तिवारी, अरुणिमा मिश्रा,मनोज सोनी,अभिषेक ठाकुर,मीरा राजपूत,संस्कृति तिवारी,,सुधीर सेवते,गोविंद राय, लक्ष्मी साहू,,पूर्णिमा पाली,गीता ठाकुर,कुश तिवारी, शौर्य राजपूत एवं प्रिंस वर्मा का सहयोग रहा ।