लड़की पैदा होने पर मिली मौत की सजा नदी में फेंक कर निर्मोही मां ने नवजात शिशु कि हत्या गांव में फैलीं सनसनी।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत आने वाले थाना नवागढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है कि चांपा से केरा की ओर बह कर जाने वाली हसदेव नदी थाना नवागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंड्री नवागढ़ के नदी में बह कर आई एक नवजात शिशु कि लाश मिली है जिसे देखने पर लगता है कि नवजात का आज रात ही जन्म हुआ है मिली जानकारी के अनुसार गोविंदा ग्राम निवासी विष्णु पटेल रोज की भाती आज़ सुबह नदी पर नहाने गया जहां उसको मछली पकड़ रहें कुछ युवाओं ने नवजात शिशु के शव के बारे में बताया तब विष्णु पटेल लाश को नदी से निकाल कर सूखी जगह पर लाया जिसके बाद उसने एक सौ बारह को फोन किया तब तत्काल थाना नवागढ़ से 112 की गाड़ी पहुंची साथ ही गोविंदा ग्राम के सरपंच थाना नवागढ़ थाना बम्हनीनडीह को सुचित किया जहां मौके पर थाना बम्हनीनडीह के ए एस आई तिवारी अपने टीम के साथ पहुंचे शव को देखने पर पता चला कि शव एक नवजात कन्या की है लोग ज़हां बच्चों के लिए मन्नतें मांगते हैं वहीं आज एक पापी मां बाप ने अपने नवजात शिशु को हसदेव नदी में फेंक कर उसकी जीवन लीला ही समाप्त कर दी ऐसे मां बाप को तो ईश्वर ही सज़ा देगा लोगों की मौजूदगी में पंचनामा कर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गए ए एस आई तिवारी के द्वारा बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।











