News

ग्राम पंचायत अवरीदके आंगनबाड़ी में बाल मेला का आयोजन लोगो ने की सराहना।।

जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत अवरीद के आंगनबाड़ी केंद्र (अवरीद-4, सेक्टर अवरीद) में बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती गीता घीवर, ग्राम पटेल घनश्याम धीवर, पंच रामकुमार धीवर, बनवारी कश्यप, चंद्रशेखर कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।बाल मेले में परियोजना अधिकारी श्रीमती अणिमा मिश्रा, सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती रिचा तिवारी, सुपरवाइजर माथुर मैडम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति नागपाल, श्रीमती खीखबाई कश्यप, श्रीमती लता कश्यप, श्रीमती शगुन कश्यप, शारदा सिंह, श्रीमती पद्मिनी सिंह, श्रीमती रुक्मणी शिवशर्वा, श्रीमती लता चौबे, श्रीमती तेरस साहू, श्रीमती अंजलि तिवारी, जानकी प्रधान, श्रीमती श्यामबाई तथा सहायिकाएं— श्रीमती क्रांति सूर्यवंशी, श्रीमती जयंती कश्यप, श्रीमती अरुंधति और श्रीमती कृष्णा कश्यप सक्रिय रूप से शामिल रहीं।

कार्यक्रम में गर्भवती एवं शिशुवती माताएं, किशोरी बालिकाएं और मोहल्ले के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी ने बच्चों के पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को नियमित रूप से भेजना चाहिए, ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण अनौपचारिक शिक्षा मिल सके और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

Back to top button