News

अटल बिहारी ताप विद्युत कंपनी में उग्र हुए भू विस्थापित आंदोलनकारी लाइन परिचालको ने किया वाहन को आग के हवाले।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: महीनों से चल रहे भू विस्थापित लाइन परिचालक द्वारा हड़ताल में 1जनवरी से अटलबिहारी ताप विद्युत पावर कम्पनी के सामने हड़ताल में बैठे हुए थे। तभी संघ के पदाधिकारी और पावर प्लांट प्रबंधन द्वारा चर्चा कर बीच का रास्ता निकालने भू विस्थापित मजदूर संगठन के10 लोगों का टीम के बीच जाकर बातचीत जारी था इस बीच सुरक्षा बल द्वारा आंदोलनकारियो को अचानक जबरन पकड़कर वहां से उठाने की कोशिश करते हुए पुलिस वाहन में बैठाने का कार्य शुरू कर दिया इस बीच आपसी तालमेल बिगड़ गया। जिसे भू विस्थापित लाइन परिचालको द्वारा इधर उधर भागने से पुलिस बल द्वारा फायर ब्रिगेड से आंदोलनकारियो पर पानी छोड़ा गया जिस पर उग्र हुए आंदोलनकारियों भड़क उठे और पुलिस बल पर पथराव चालू कर दिए। उधर से पुलिसबल द्वारा लाठीचार्ज कर मामला को और हवा दे दिया गया और बात इस कदर बढ़ गया । प्रदर्शनकारियो द्वारा सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर सरकारी संपत्ति को कई तरह नुकासन पंहुचाया है।

Back to top button