News
जल्दबाजी ने ले ली युवक के एक पैर का बलि।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
सावधान कहीं आप भी ऐसे जल्दबाजी में दुर्घटना के शिकार ना हो जाए जिस तरह आकाश पाठक का हुआ पाठक पात्र भंडार के संचालक दिलीप कुमार पाठक का बड़ा पुत्र था वह चंदनिया पारा मयंक होटल के सामने गली जांजगीर के निवासी है जो जांजगीर से कोरबा जा रहा था, जो चाँपा में सुबह साढ़े नौ बजे के करीब दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिर गया, जिससे उसका बायां पैर कट कर अलग हो गया, मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की मदद से तुरंत मिशन अस्पताल चांपा पहुंचाया, जहां से उसे परिजनों के द्वारा एम्बुलेंस से ले जाकर अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।