News

खेल स्टेडियम व ओपन जीम की मांग जोरो से कर रहे युवा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::ग्राम पंचायत नरियरा, बनाहिल, झलमला के युवाओं ने मांग किया है की नरियरा के भगत कुंआ मंदिर के पास एक मात्र वर्तमान में खेलने योग्य मैदान बचा है जिसको खेल स्टेडियम बनाया जाए व ओपन जीम की व्यवस्था की जाए, अभी वर्तमान समय में बनाहिल झलमला नरियरा में कोई भी खेल मैदान नही है युवाओं का प्रतिनिधित्व करते युवा नेता भवानी सिंह ने बताया है की ग्राम पंचायत नरियरा जिला के सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है और नरियरा, झलमला, बनाहिल, तीनो उद्योग प्रभावित क्षेत्र है इतना बड़ा ग्राम पंचायत और औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद यहां एक भी जगह न खेल मैदान है ना ही ओपन जीम है वही आस पास के कई पंचायत जो छोटा ग्राम पंचायत है वहा सब सुविधाएं उपलब्ध है और हमारे तीनों बड़े ग्राम पंचायत में एक भी नही इस लिए हम सभी तीनों गांव के युवाओं ने मांग किया है की तीनो गांव के युवाओं के भविष्य व भारतीय सेना में जाने का सपना देखने वाले साथ ही खेल प्रेमी युवाओं एवम उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए खेल स्टेडियम व ओपन जीम की व्यवस्था नरियरा के भगत कुंआ के पास बनाया जाए ताकि तीनो गांव के बीच में यह व्यवस्था बने जिसे तीनो गांव के युवाओं को इस सुविधा का लाभ मिले इस माग को लेकर हमारे क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि नरियरा पंचायत सरपंच पति सविता मनोज गोड, अकलतरा जनपद अध्यक्ष शिवानी सुशांत सिंह,अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ,के. एस. के. महाप्रबंधक पावर प्लांट नरियरा के प्रतिनिधि को,अकलतरा तहसीलदार द्वारा मंत्री खेल एवम युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन इन सभी को ज्ञापन के माध्यम से युवाओं की माग बताए है एवम निवेदन किए है की हम युवाओं की माग को गंभीरता से लेते हुए माग को तत्काल पूरा करे क्युकी युवा ही देश का भविष्य है और युवाओं के भविष्य ही नही बनेगा तो देश का विकास कैसे हो पाएगा शासन प्रशासन अगर हमारी मांग को गंभीरता से लेते हुए पूरा नहीं किया तो मजबूरन युवाओं के भविष्य को देखते हुए सभी युवा वर्ग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी ज्ञापन प्रक्रिया में दुर्गेश साहू, मनीष पाटले, सुभाष राठौर, प्रजीत पाटले, लोकेश, दुर्गेश निर्मालकर, रामाधार पटेल, सिद्धार्थ, वैभव बरेठ, अभिषेक पटेल, करन, मानव टंडन, लखेश्वर एवम क्षेत्र के सभी युवाओं वर्ग अधिक सखियां में उपस्थित रहें।

Back to top button