News

जांजगीर में श्रीकृष्ण नागलीला महोत्सव एवं मड़ई मेला कल से

लोक कलाकारों व कवियों की शानदार प्रस्तुतियों से सजेगा उत्सव

जांजगीर-चाम्पा। जाज्वल्य देव के पावन धाम जांजगीर में स्थित ऐतिहासिक भीमा तालाब परिसर में इस वर्ष भव्य तीन दिवसीय श्री कृष्ण नागलीला महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है, यह उत्सव 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भव्य मड़ई मेले के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भव्य मड़ई मेला, स्थानीय कला, संगीत और लोक संस्कृति का प्रदर्शन होगा, वही इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन समिति के अनुसार 2 दिसंबर  उद्घाटन दिवस, रात्रि 8 बजे से लोकप्रिय लोक गायिका बैजंती यादव जी की प्रस्तुति होगी। कृष्ण नागलीला की अद्भुत झांकियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दिन मुख्य आकर्षण रहेंगे। 3 दिसंबर शाम 6 बजे प्रसिद्ध गुजराती लोक कलाकार भरथरी गायिका हेमलता पटेल (बालोद) अपनी प्रस्तुति देंगी, 3 दिसम्बर  कवि सम्मेलन, रात्रि 8 बजे से विशाल कवि सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सुप्रसिद्ध कवि अपनी रचनाओं से समा बाँधेंगे, जिसमें हास्य कवि बंशीधर मिश्रा, बिलाईगढ़, हास्य कवि कृष्णा भारती नादघाट, गीतकार, कवि मीरअली मीर रायपुर, हास्य कवि शशीभूषण स्नेही कैथा, श्रृंगार कवयित्री श्रीमती सोमप्रभा नूर कोटा, कवियित्री अन्नपूर्णा पवार जी भाठापारा, संचालनकर्ता सीपत शरद यादव, छत्तीसगढ़ी गीतकार अनुभव तिवारी जी जांजगीर। 4 दिसंबर समापन दिवस, रात्रि 8 बजे से लोकप्रिय लोक गायिका अलका चंद्राकर  अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगी और महोत्सव का भव्य समापन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान भव्य मड़ई मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कृष्ण नागलीला की आकर्षक झाँकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी, आयोजन समस्त नगरवासी जांजगीर-नैला द्वारा किया जा रहा है, आयोजकों ने सभी क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Back to top button