धर्म जागरण के लोगों ने हॉटल ड्रीम प्वाइंट में होने वाले ग्रेट गरबा 2 नाइट को रोक लगाने रखी मांग गैर सनातनी के सेलिब्रेटी होस्ट को लेकर जमकर विरोध,,
जांजगीर चांपा स्थित होटल ड्रीम प्वाइंट में ग्रेट गरबा 2 का आयोजन सनातन धर्म के विरोधी अपने प्रस्तुति देंगे जिसका श्री हरि प्रॉपर्टीज के मालिक 10 लाख के ठगी का आरोपी पीयूष जायसवाल के स्पॉन्सरशिप में होने जा रहे हैं जिसके लिए गैर सनातनी को होस्ट करना सनातन धर्म को कतई बर्दाश्त नहीं है जिसके लिए राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और जांजगीर चांपा के सनातन धर्म के लोग एकत्रित होकर एक सुर में विरोध कर रहे जबकि ग्रेट गरबा 2 का आयोजन 9नवंबर को होने जा रहा है जो सिर्फ और सिर्फ बिजनेस कर लोगों से पैसे ऐंठने का जरिया बन गया है ऐसे में सनातन धर्म जोर-जोर से विरोध कर रहे हो और इसे रोकने प्रशासन ध्यान नहीं देगी तो उग्र आंदोलन भी होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी,
आपको बताने की पीयूष जायसवाल के ऊपर शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 10% प्रति में माह ब्याज की राशि वापस करने का झांसा देकर सैकड़ो लोगों से करोड़ रूपया का ठगी करने का बाद जमकर चर्चा में है जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाया जा रहे हैं कि आखिरकार इनके द्वारा लोगों से ठगी कर गर्भ में स्पॉन्सरशिप बन अपने आप को लोगों के बीच पॉपुलर करने में लगे हैं जबकि पूर्व में कई सेलिब्रिटी के साथ फोटो खींचा कर लोगों का ठगने का काम किया है और अब भी वही हथकंडा अपनाना स्पॉन्सरशिप बने हुए हैं।
इस संबंध में एसडीएम ममता यादव ने कहा की आवेदन आया इस संबंध में जांच की जाएगी और अग्रिम कार्यवाही की जायेगी