जांजगीर चांपा

भारी उत्साही

नवरात्रि पर्व के अवसर पर जिले में दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

जांजगीर चांपा जिला के नैलाशहर और चांपा शहर में मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।जिला मुख्यालय जांजगीर और चांपा शहर की सड़कों पर दिनभर भारी भीड़ रही, जिससे यातायात पूरी तरह जाम हो गया। चांपा के गेमन पुल में तो स्थिति और गंभीर रही, जहां लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।जाम को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार मशक्कत करता दिखा। वहीं, दुर्गा सेवा समिति के पदाधिकारी और सैकड़ों युवा भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे।भीड़ की स्थिति पर निगरानी रखने के लिए प्रशासन ने ड्रोन कैमरे की मदद से यातायात और भीड़-भाड़ का जायजा लिया।

 

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और अनावश्यक रूप से भीड़ न लगाएं, ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित रूप से मां दुर्गा के दर्शन कर सकें।

Back to top button