जांजगीर चांपा
22 तारीख को चाणक्य के सामने हजारों सत्ताभोगी की मंशा वाले दलबदलु की तमगा ले पहनेंगे बीजेपी की गमछा।
- @Vijay Dubey Jajwalya News::जांजगीर चांपा दौरा में वर्तमान समय पर चाणक्य की उपाधि पाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा तय हुआ है जिसमें जांजगीर हाईस्कूल मैदान में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे आपको बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में जांजगीर चांपा लोकसभा के सभी 8 विधानसभा में भाजपा को करारी हार मिला था जिसको लेकर बीजेपी के चाणक्य की उपाधी पाने वाले केन्द्रीय गृह अमित शाह जांजगीर चांपा के दौरे पर रहेंगे जिस पर चुनावी शंखनाद सहित कार्यकर्ता में जोश भरेंगे जिससे जांजगीर चांपा लोकसभा सहित छत्तीसगढ़ के 10 लोकसभा की सीट जीतने का मंत्र देंगे वही इस बीच क्षेत्र में जोरो पर चर्चा है कि सत्ता सुख भोगने की चाहत रखने वाले मौका परस्त नेताओ का हुजूम उमड़ गया है जहां कई पार्टी के अपने आप को कर्मठ नेता मानने वाले का भी अब सब्र बांध तोड़ सत्ता सुख भोगने की मंशा से हजारों की संख्या में कांग्रेस,बसपा,जोगी कांग्रेस और आप पार्टी के छोड़ दलबदलु नेता का तमगा ले अब बीजेपी की गमछा पहन कर बीजेपी प्रवेश की जुगत में लगे है हालंकि इस पर अब तक किसी बड़े चेहरा अपने मुंह से इस बात को बोल नही पा रहे तो कई नेता जिसको जनता भी नकार चुके है वो भी अब मौका देख बीजेपी में शामिल होकर सत्ता सुख भोगने और शसर्त शामिल होने प्रयास कर रहें हालंकि इस बात की पुष्टि तो 22 जनवरी को ही तय होगा जब भारी संख्या में बीजेपी में आमसभा के बहाने बीजेपी में शामिल होंगे इस बात को बीजेपी के आलाकमान सहित राज्य और क्षेत्रीय नेता सहित अन्य पार्टी से आने वाले की स्वागत के लिए दरवाजा खोल रखा है लेकिन बीजेपी ने कुछ मापदंड भी रखे है जिस पर कितने दलबदलु खरे उतर पाएंगे यह तो समय बीतने के बाद ही पता चल पाएगा हालंकि ऐसे नेताओ पर जनता दोबारा कभी भरोसा नही जताएगा यह तो तय है साथ ही बीजेपी की कार्यकर्ता भी उनको बर्दास्त कैसे कर पाएगी।