मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए और सेना के जवान के परिजन को 1 करोड़ की सहायता राशि दे भूपेश सरकार: आनंद प्रकाश मिरी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, आप।

@रामकृष्ण कश्यप जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
जांजगीर ज़िला जहरीली शराब कांड में मृतकों के पीड़ित परिवारों से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने की मुलाकात
युवकों की मौत की भूपेश सरकार जिम्मेदार, छत्तीसगढ़ में तत्काल प्रभाव से की जाए अवैध शराब बिक्री बंद: आनंद प्रकाश मिरी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, आप
मृतकों की पीएम रिपोर्ट की जाए सार्वजानिक, जहरीली शराब कहां से आई और पूरे लाट का हो परीक्षण: विन्धेश राठौर, जाँजगीर लोकसभा अध्यक्ष, आप
मामले की हो उच्चस्तरीय जांच, जिम्मेदारों पर हो कड़ी कार्रवाई: अभिषेक मिश्रा, ज़िला अध्यक्ष, आप
छत्तीसगढ़ में बीते रोज जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोगदा गांव में देसी जहरीली शराब पीने के बाद सेना के जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसी बीच आज, मंगलवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी ने लोकसभा अध्यक्ष विन्धेश राठौर, जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा और ओंकार गहलोत के साथ पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर मुलाकात की। जहां पार्टी के नेताओं ने पीड़ित परिवारों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी उनके साथ है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद एवं सहायता देने का आश्वासन दिया है।
आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी ने कहा कि तीनों मृतकों के परिवार की स्थिति दयनीय है। सतीश कश्यप और परस राम साहू के परिवार को 50-50 लाख रूपए और सेना के जवान नन्द कुमार कश्यप के परिजन के लिए एक करोड़ रूपए का सरकार मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि नन्द कुमार कश्यप की बीमार लकवग्रस्त मां रहती हैं, जिनका सरकार इलाज कराएं। शासन-प्रशासन मृतकों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजानिक करे। साथ ही जहरीली शराब कहां से आई और पूरे लाट का परीक्षण होना चाहिए। राज्य सरकार पूरी तरह से फेल है। उन्होंने ऐलान करते हुए आगे कहा कि बुधवार को आबकारी विभाग के सामने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे।
आनंद प्रकाश मिरी ने कहा कि अपना वादा निभाते हुए सीएम भूपेश बघेल पूरे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करें। पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से हुई इस दुखद घटना के लिए पूरी तरह से भूपेश सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार है। उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
आनंद प्रकाश मिरी ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से गांव-गांव में अवैध और जहरीली शराब बन रही है और ब्रिकी हो रही है। प्रदेश में लगातार शराब घोटाले होते रहे, लेकिन सीएम भूपेश बघेल अब भी यह मनाने को तैयार नहीं है। बीते दिन आम आमदी पार्टी ने 9 हजार करोड़ से अधिक के शराब घोटाले का खुलासा किया। लेकिन, सीएम भूपेश बघेल कह रहे हैं कि ”कोरोना में लॉकडाउन के दौरान लोगों को शराब नहीं मिली तो उन्होंने सैनिटाइजर पी लिया। इससे उनकी मौत हो गई। ये देखकर मेरी हिम्मत नहीं हुई कि मैं शराबबंदी का आदेश दे दूं।” इस प्रकार सरकार की संवेदनहीनता साफ़ दिखाई दे रहा है।












