News

विधायक ने की कनिष्ठ सहायक मानव संसाधन कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग

मुख्य सचिव एवं प्रबंध संचालक छ.ग.स्टेट सिविल सप्लाईज को लिखा पत्र*

रायपुर। बिलाईगढ़ विधायक ने कनिष्ठ सहायक मानव संसाधन (प्लेसमेंट) कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग करते मुख्य सचिव अटल नगर मुख्यालय नवा रायुपर एवं प्रबंध संचालक छ.ग.स्टेट सिविल सप्लाईज कापेरिशन लिमिटेड लिखित शिकायत किये हैं। विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने अपने शिकायत में बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रदाय केन्द्र बिलाईगढ़ में पदस्थ तेज कुमार साहू (पप्पू) कनिष्ठ सहायक मानव संसाधन (प्लेसमेंट) के द्वारा जिले में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है, इनके द्वारा उचित मूल्य दुकानों के संचालन में हस्तक्षेप करते हुए चांवल की अफरा-तफरी, दुकानों की डी.डी एवं नगद राशि को स्वयं लेकर दसरे दुकानों में जमा कर पैसा गबन कर जाना राईस मिलर्स से अनाप शनाप पैसा वसूली कर एक एक राईस मिलर के लाट का किसी दूसरे राईस मिलर के नाम से पेपर बना देना, विक्रेताओं पर दबाव बनाकर पंजीयन के नाम पर 10000 से 15000 रूपये तक की अवैध वसूली करना इस प्रकार के कई अवैध कृत्य किए जा रहे है। तेज कुमार साहू (पप्पू) को नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक घनश्याम सिंह कश्यप और सहायक खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला का संरक्षण प्राप्त है क्योंकि इन दोनो अधिकारियों के लिए जिले में वसूली एजेंट के रूप में करता है। तेज कुमार साहू (पप्पू) के इस प्रकार के भ्रष्टाचारी कृत्यों से बिलाईगढ़ क्षेत्र में सरकार की छवि खराब हो रही है एवं सभी वर्ग इससे बहुत पीड़ित है। इस प्रकार इस भ्रष्टाचारी प्लेसमेंट कर्मी तेज कुमार साहू, नान के जिला प्रबंधक घनश्याम कश्यप और सहायक खाद्य अधिकारियों अमिति शुक्ला के द्वारा मुख्यमंत्री के जिरो तालरेंट निती की धजिजयां उड़ाई जा रही है। विधायक ने कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि तेज कुमार साहू (पप्पू) कनिष्ठ सहायक मानवउ संसाधन (प्लेसमेंट) कर्मी को नागरिक आपूर्ति निगम की सेवा से तत्काल पृथक करने का कष्ट करेंगे एवं भविष्य में इन्हे शासकीय कार्य में सम्मिलित नहीं किया जाना चाहिए।

—————-

Back to top button