जांजगीर चांपा

विधायक ब्यास कश्यप ने अस्पताल से संबंधित पूछें विधानसभा में कई सवाल,,

@विजय दुबे Jajwalya News :: विधानसभा सत्र कल में जांजगीर चंपा विधायक व्यास का सपना स्वास्थ्य संबंधी को बेहतर बनाने पदस्थ डॉक्टर सहित कितने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में है एवं इसके लिए पर्याप्त डॉक्टर की सुविधा है की नही और नही है तो कब तक डाक्टरों की भर्ती हो सकेगा की जानकारी मांगा जिसमे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग चिंता जाहिर करते हुए प्रथम श्रेणी की डॉक्टर की भर्ती एवं अन्य रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी जिससे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ जांजगीर चांपा वासियों को मिल सके वही एक विधायक की जिम्मेदारी जनसरोकार का निभाने भरकश प्रयास कर रहें,,

 

Back to top button