बाबा कलेश्वर नाथ की नगरी पीथमपुर में निर्विरोध निर्वाचित सरपंच और नव निर्वाचित पंचों ने ली शपथ।

जांजगीर-चांपा: बाबा कलेश्वर नाथ की पावन नगरी पीथमपुर में आज ग्राम पंचायत की नई सरकार ने शपथ ग्रहण की। ग्राम पंचायत पीथमपुर के सरपंच पद के लिए आरक्षित सीट से श्रीमती रूपांजलि सिंह उदासी को निर्विरोध चुना गया था, जबकि 14 पंचों के चुनाव के बाद वे भी अपने पदों पर निर्वाचित हुए।
आज आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सरपंच श्री मति रूपांजलि सिंह उदासी और सभी नव-निर्वाचित पंचों ने ग्राम विकास को गति देने और गांव की जनता की सेवा करने की शपथ ली। इस अवसर पर पूरे गांव में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा।
सरपंच रूपांजलि ने अपने संबोधन में कहा कि वे गांव के गरीब और जरूरतमंद तबके तक शासन की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। साथ ही, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गांव के समग्र विकास के लिए सभी पंचों के साथ मिलकर कार्य करेंगी।
शपथ ग्रहण के दौरान पंचों ने भी संकल्प लिया कि वे गांव के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे और ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

ग्राम पंचायत पीथमपुर के इस नए नेतृत्व से क्षेत्रवासियों को विकास की नई उम्मीदें हैं, और आने वाले समय में बाबा कालेश्वर नाथ की नगरी को एक नए स्वरूप में देखने की आशा व्यक्त की जा रही है।












