News
जिला मुख्यालय में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय किया ध्वजारोहण।

जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा :: 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर चांपा में मुख्य अभ्यागत चंद्रदेव रॉय ने ध्वजरोहण किया, मुख्यमंत्री के संदेश वाचन किया जिसमें नोनी योजना सहित अनेकों योजनाओं के तहत् कई लाभकारी योजना के बारे में वाचन किया तत्पश्चात कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के साथ परेड का सलामी लिया शांति के प्रतिक श्वेत कबूतर छोड़कर उल्लास के प्रतिक रंगीन गुब्बारा छोड़ेगया एवं शहिद परिवार को सम्मानित कर अनेकों विभाग से अधिकारी कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरुस्कृत कर शील्ड व प्रसस्थि पत्र देकर सम्मानित किया गया।












