जांजगीर चांपा

भ्रष्टाचार पर सख्त एसपी अंकिता शर्मा अवैध लेनदेन में तीन पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर किया लाइन अटैच।

सक्ती (छत्तीसगढ़): जिले में पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाले भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर एसपी अंकिता शर्मा ने सख्त कार्रवाई करते हुए अड़भार चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।कार्रवाई के तहत अड़भार चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक हीराराम सांवरा, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र कंवर और आरक्षक दीपक साहू को सस्पेंड कर लाइन अटैच किया गया है।जानकारी के मुताबिक, अवैध शराब बेचने वाली एक महिला को पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। परंतु आरोप है कि महिला को चौकी लाने के बाद लेनदेन कर उसे छोड़ दिया गया। इस मामले की शिकायत एसपी अंकिता शर्मा तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की।एसपी ने स्पष्ट किया है कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस तरह के मामलों में आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 

 

Back to top button