महिला ने अग्नि स्नान लगा ली मौत को गले,ख़ुदखुशी या हादसा पुलिस कर रही है जांच।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: बम्हनीडीह थाना अंतर्गत ग्राम सोठी में 42 वर्षीय महिला की आग में जलने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई है हादसा है या खुदखुशी कारणों का पता नही चल सका है बम्हनीडीह पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है आपको बता दे सोंठी निवसी अजय शर्मा की पत्नी भवानि देवी शर्मा की कमरे में जलती हुई लाश बुधवार सुबह 8 .30 के बीच मिली है पति अजय शर्मा ने बताया कि वह सुबह प्लांट काम करने चला गया था घर मे उसकी पत्नी औऱ पुत्र रहते थे घटना के वक्त पुत्र भी घर मे नही था कही बाहर गया हुआ था । बड़े भाई ने घर को जलते हुए देखा और अंदर गया तो भवानि देवी जली पड़ी थी तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई गांव वालो ने जलते हुए मकान को बुझाने का प्रयास किया हादसा है या खुदखुशी इसकी जांच फारेंसिक टीम तथा पुलिस कर रही है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है ।











