News

प्रदेश कांग्रेस सचिव रवि पांडे ने छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग योग आयोग के सदस्य रविंद्र ठाकुर से किए सौजन्य मुलाकात।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग के योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर अपने जांजगीर प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इंजीनियर रवि पाण्डेय के हसदेव विहार स्थित कार्यालय पहुंच कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से मुलाकात किये। ज्ञात हो कि योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जिला योग संवाहक एवं विकासखंड योग संवाहकों के साथ योग के समग्र रूप से प्रसार एवं आगामी कार्ययोजना तैयार करने हेतु परिचर्चा में भाग लेने जांजगीर प्रवास पर थे।। कार्यक्रम के पश्चात इंजीनियर रवि पाण्डेय के कार्यालय में लोगों से मुलाकात किये,, इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी,सहारा समाचार के जिला प्रमुख प्रशांत सिंह, जिला योग प्रभारी रामेश्वर सिंह, बिलासपुर जिला योग प्रभारी अविनाश दुबे, केशव गोरख, अनिल जांगड़े, त्रिलोक नागेश,मोहम्मद अली प्रदेश पिछड़ा वर्ग के सचिव महेश राठौर, जिला कांग्रेस के सचिव राकेश कहरा,जांजगीर चाम्पा विधानसभा के एन एस यू आई के अध्यक्ष आकाश तिवारी, पवन कश्यप, सोनू यादव, नरेश कश्यप,गणेश श्रीवास, अनीश शर्मा, जितेंद्र दिनकर, विजय गढेवाल, विजय गढेवाल, दिलीप, मनोज, दयाशंकर, उमाशंकर, रंजीत, कुलदीप, भुनेश्वर कश्यप, रविन्द्र, विकास , गोपाल, महेंद्र रामननुज कश्यप, जयप्रकाश लाठिया उपस्थित थे।

Back to top button