News

मितानिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य सुरक्षा की जला रही ज्योति – दुर्गा अजय राठौर

मितानिन दिवस पर खोखरा में मितानिनों का किया गया सम्मान

जांजगीर-चाम्पा। मितानीन दिवस के अवसर जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खोखरा में मितानिनों का सम्मान ग्राम पंचायत खोखरा के सरपंच श्रीमती दुर्गा अजय राठौर द्वारा किया गया। इस दौरान सरपंच श्रीमती राठौर ने मितानिनों का साड़ी, श्रीफल सम्मान करते हुए कहा कि गांव के मितानिन सेवा भाव और समाज एवं प्रदेश के स्वास्थ्य निर्माण में योगदान की सराहना की गई। मितानिन दिवस उन हजारों मितानिन दीदीयों के समर्पण, सेवा भावना और असाधारण कार्यों को नमन करने का अवसर है, जो गाँव-गाँव, घर-घर जाकर स्वास्थ्य सुरक्षा की ज्योति जला रही हैं। मितानिन बहनें केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ता ही नहीं हैं, बल्कि समाज की वह आधार स्तंभ हैं, जो समय, परिस्थिति और संसाधनों की सीमाओं से परे जाकर लोगों के जीवन में बदलाव ला रही हैं। समारोह में मितानिन बहनों की मेहनत और उनके योगदान पर विशेष जोर दिया गया। कहा गया कि उनके प्रयासों के कारण मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण और सामुदायिक स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। कार्यक्रम में भाग लेने वाली मितानिन बहनों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा को प्रभावी रूप से आगे बढ़ा रही हैं। इस दौरान कविता थवाईत, सरस्वती राठौर, सरस्वती खरे, वृहस्पति राठौर, निर्मला सूर्यवंशी, उर्मिला सूर्यवंशी, चमेली गढ़ेवाल, राधा कहरा, कीर्ति कहरा, विमला खरे, अंजू थवाईत, चंवर राठौर, मीना देवांगन, पुष्पलता देवांगन, शर्मिला राठौर का सम्मान किया गया। इस दौरान उपसरपंच राजेश राठौर, श्री अजय राठौर भाजपा महामंत्री ग्रामीण, सचिव इम्तियाज अहमद, पंच श्रीमती शकुंतला करमनाथ सूर्यवंशी, पंच बुधनाथ सूर्यवंशी, पंच राजकुमार बरेठ, गोलू सूर्यवंशी, राजकुमार सूर्यवंशी, दुर्गेश सारथी, यशपाल राठौर मौजूद थे।

Back to top button