News

जशपुर फर्जी आरटीआई एक्टिविस्ट बनकर अवैध वसूली, पुलिस ने आरोपी तरुण भारद्वाज को भेजा जेल।

जशपुर फर्जी आरटीआई एक्टिविस्ट बनकर अवैध वसूली, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

जशपुर जिले में सूचना का अधिकार कानून का दुरुपयोग कर अवैध वसूली करने का मामला उजागर हुआ है। दुलदुला पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी तरुण भारद्वाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार आरोपी खुद को आरटीआई एक्टिविस्ट बताकर लगभग 30 ग्राम पंचायत सचिवों को फोन करता था और आरटीआई के तहत जानकारी निकालकर बर्खास्त कराने की धमकी देता था।

इसी दबाव के चलते वह प्रत्येक सचिव से तीन-तीन हजार रुपए की अवैध मांग कर रहा था।कई पंचायत सचिवों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई, जिसके बाद दुलदुला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।पुलिस का कहना है कि सूचना का अधिकार कानून पारदर्शिता के लिए बनाया गया है, लेकिन आरोपी ने इसका गलत इस्तेमाल कर वसूली का नेटवर्क खड़ा कर रखा था। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।

Back to top button