जांजगीर-चांपा गणेश चतुर्थी जैसे पर्व पर सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में हुई चोरी की वारदात ने चांपा पुलिस की निष्क्रियता को पूरी तरह उजागर कर दिया है। मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोर नगदी रकम और चांदी का छत सहित अन्य सामग्री ले उड़े।
हाईटेक्नोलॉजी सीसीटीवी कैमरों से लैस शहर में चोरों का इस तरह बेखौफ वारदात को अंजाम देना इस बात का सबूत है कि अपराधियों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। पुलिस के दावों और बैठकों के बावजूद पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल साबित हुई।
पुलिस की निष्क्रियता साफ झलकी
सीसीटीवी में दो युवक कैद हुए—एक चोरी करता जबकि दूसरा बाहर पहरा देता दिखा। इसके बावजूद अब तक पुलिस की गिरफ्त से आरोपी दूर हैं।
स्थानीय लोग कहते हैं कि यह घटना पुलिस की निष्क्रियता और ढिलाई का नतीजा है, जिससे अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
लोगों में फिर बढ़ा डर
शहरवासी अब पुनः उसी डर से सहम गए हैं कि कभी भी अपराधी और चोर किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। गणेश चतुर्थी पर हुई चोरी ने उन्हें पुराने दिनों की घटनाओं की याद दिला दी है, जब त्योहारों पर अपराध की वारदातें आम हो गई थीं।












