जांजगीर चांपा

SP अंकिता शर्मात ने Amazon India को जारी किया नोटिस, प्रतिबंधित चाकू की ऑनलाइन बिक्री पर मांगा जवाब।

सक्ती सक्ती पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Amazon India को बड़ा नोटिस जारी किया है। पुलिस ने प्रतिबंधित चाकू की बिक्री को लेकर कंपनी से जवाब-तलब किया है। इस मामले में पुलिस ने कंपनी से चार बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है और चेतावनी दी है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने नोटिस में उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ सहित राज्यभर में चाकूबाजी से जुड़े सैकड़ों अपराध हो चुके हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी और महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध शामिल हैं। ऐसे में प्रतिबंधित हथियारों की ऑनलाइन बिक्री कानून और समाज दोनों के लिए खतरनाक है।इस मामले में एसपी अंकिता शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा

“कंपनी अपनी सामाजिक और कानूनी जिम्मेदारियों से बच रही है। ऐसे मामलों में कंपनियों को जिम्मेदारी दिखानी होगी, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”पुलिस की सख्ती के बाद अब सबकी नजर Amazon India के जवाब पर है। अगर कंपनी समय पर उचित जवाब नहीं देती तो यह मामला और बड़ा रूप ले सकता है।

 

Back to top button