पटाया, थाईलैंड में ‘प्राइड ऑफ इंडिया इंटरनेशनल’ का भव्य आयोजन, पूजा राठौर बनीं सेकंड रनरअप।

पुनम प्रोडक्शन के बैनर तले ‘प्राइड ऑफ इंडिया इंटरनेशनल’ का आयोजन 13 मई 2025 को थाईलैंड के पटाया स्थित ग्रैंड इंपेरियल लिविंग में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस आयोजन की आयोजक पूनम गोकुपुरे रहीं। कार्यक्रम में मिस, मिसेज़ और किड्स कैटेगरी में प्रतिभागियों ने भाग लिया।भारत सहित पटाया के स्थानीय मॉडल्स ने भी इस फैशन शो में रैम्पवॉक कर आयोजन को खास बना दिया। कार्यक्रम की जूरी में अतुल सर, प्रदीप पाली और साक्षी रेवतकर ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।छत्तीसगढ़ के जांजगीर की रहने वाली पूजा राठौर ने मिसेज कैटेगरी में भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मंच पर उतारते हुए एक राउंड में माता सीता का किरदार निभाया, वहीं छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मिसेज प्राइड ऑफ इंडिया सेकंड रनरअप का खिताब प्राप्त हुआ।गौरतलब है कि इससे पहले पूजा राठौर 3 अप्रैल को रायपुर में न्यू उड़ान फाउंडेशन द्वारा आयोजित फैशन शो में भी सेकंड रनरअप रही थीं।












