News

52 परी खेलते हुए 7 लोगों को कोतवाली पुलिस ने धरदबोचा।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव( भा पू से) ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल कुमार सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय चंद्रशेखर द्वारा जुआ, शराब ,सट्टा के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई करने लगातार निर्देश जारी किया जाता रहा है जिस के परिपालन में थाना प्रभारी जांजगीर सिटी कोतवाली निरीक्षक उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में आज(13/03/22) सायं थाना सिटी कोतवाली पुलिस पार्टी द्वारा मुखबिर सूचना पर कुटरा तालाब के पास 52 पत्ती ताश से रुपए का दाव लगा कर काट पत्ती नामक जुवा खेल रहे जुआरियों को गवाहों के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया जो जुऑडियो एवम फड़से ₹2845 नकदी ,दो गड्डी ताश पुलिस द्वारा जप्त किया गया है ।जुआरियों 01 कृष्णा सूर्यवंशी पिता रामायण सूर्यवंशी उम्र 29 साल साकिन भाटापारा वार्ड नंबर 25 जांजगीर 02 प्रकाश रात्रे पिता दीपक उम्र 25 साल साकिन भाटापारा वार्ड क्रमांक 25 जांजगीर 03 जितेंद्र कुमार हंसलिया आ श्री बी पी हंस लिया उम्र 25 साल साकिन खड़पडी पारा जांजगीर 04 चंद्रभान सिंह आ अर्जुन साहू उम्र 28 साल साकिन राधा कृष्ण मंदिर जांजगीर 05 दीपक चौहान पिता छोटेलाल संवाद उम्र 27 साल साकिन भाटापारा वार्ड क्रमांक 24 जांजगीर 06 कमल किशोर मधुकर आ श्री राम उम्र 26 साल साकिन जांजगीर 07 संजू उर्फ गोलू संतराम राठौर उम्र 23 साल साकिन राधा कृष्ण मंदिर खड़पडी पारा जांजगीर के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत करवाई किया गया है। जुआड़ियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया जा रहा है ।संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली जांजगीर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा। जुआड़ियों के विरुद्ध भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Back to top button