26 जनवरी का रिहर्सल पूर्वाभ्यास में अपातकालीन चिकित्सा ओटी टेक्नीशियन और वाहन चालक के भरोसे।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जांजगीर हाई स्कूल मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षो उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा जिसमे शासन द्वारा कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करवाते हुऐ, मुख्यअतिथि द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा और परेड सलामी देकर प्रदेश के नाम सन्देश वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम को मनमोहक और सफल बनाने जिला सेनानी, एनसीसी, जिला पुलिस, द्वारा रिहर्सल पुर्वभ्यास 18 से 25 जनवरी चलेगा ऐसे में रिहर्सल करते वक्त कभी भी आपात कालीन चिकिस्ता की ज़रूरत पड़ने पर बिना किसी डॉक्टर के ओटी टेक्नीशियन और वाहन चालक के भरोसे में चल रहा है
सिविल सर्जन द्वारा अति आत्म विश्वास दिखाते हुए बिना डॉक्टर और स्टॉपनर्स बिना एंबुलेंस मय ड्यूटी लगा दिया गया है। लापारवाही किस हद तक जायज़ है। पूर्वाभ्यास के दौरान अचानक किसी को कुछ भी स्वास्थ संबंधी आपातकाल स्थित बिना डॉक्टर कैसे सम्हाला जायेगा क्या जिस तरह जिला अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा उसी तर्ज पर चलाने का प्रयास किया जा रहा है। देखने वाली बात होगी समय रहते यह आदेश में संशोधन होता है या इसी आदेश से समारोह का समापन हो जायेगा।












