जांजगीर चांपा

दूल्हा के बारात जाने से पहले ही झूलते मिला फांसी के फंदे में,चंद घंटे में ही खुशियां बदल गया मातम में पुलिस जुटी जांच में।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,सक्ती

अनिल चन्द्रा / जैजैपुर – प्रदेश में इन दिनों शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है और काफी संख्या में शादियां हो रही है , कुछ इसी तरह का हाल समीपस्थ गाँव भोथीडीह में भी चल रहा है जहाँ गाँव में एक साथ चार शादियां एक साथ संपन्न हो रही है उन्ही में से एक दूल्हे की बारात आज निकलनी थी लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था ,

प्रतिदिन की तरह आज सुबह भी जब ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे तभी कुछ लोगों की नज़र तालाब से थोड़ी दूर पेड़ पर लटके हुए व्यक्ति के शव पर पड़ी तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई , थोड़े करीब जाकर देखने पर उनको अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ कि जिस लड़के की शादी की सारी रस्में खुशी-खुशी बड़े ही धूम-धाम से बीते दो दिनों से निभाई जा रही थीं और जिसकी आज बारात जानी थी उस लड़के की लाश पेड़ पर लटकी मिली,

भोथीडीह निवासी मालिकराम विश्वकर्मा के सुपुत्र गजाधर विश्वकर्मा जो गुजरात के भुज में किसी कंपनी में काम करता था और शादी करने के लिए कुछ दिन पूर्व ही अपने गाँव भोथीडीह आया हुआ था ,घर में उसकी चचेरी बहन और गजाधर की शादी एक ही मंडप से सपरिवार मिल कर हंसी खुशी से करने की योजना बनी और शादी की दो दिन की रस्में ( देवपूजन,हरिद्रालेपन आदि) अदायगी की जाने के बाद आज मृतक गजाधर की बारात ग्राम करही ( बिर्रा) के लिए रवाना होनी थी लेकिन ना जाने ऐसा क्या हुआ कि बारात निकलने की सुबह ही युवक की रहस्यमय तरीके से पेड़ से झूलती लाश मिलती है ,जिसके बाद ना सिर्फ परिजनों का बल्कि मृतक के सभी दोस्तों का रो रोकर बुरा हाल है ।

बहरहाल परिजनों की सूचना पर जैजैपुर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा कर मर्ग कायम करते हुए शव को डॉक्टरी शव परीक्षण ( पोस्ट – मॉर्टम) के लिए भेज दिया है , इस तरह का संदेहास्पद मृत्यु हत्या है या आत्महत्या ये तो पोस्ट – मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी ।फिलहाल पुलिस जाँच जारी है …… ।

 

 

Back to top button