जांजगीर चांपा
सैक्स रैकेट का भांडा फोड़ 3 पुरूष सहित 6महिला मिले आपत्ति जनक स्थित में…

@जयकरण बंजारे जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
जांजगीर चाम्पा जिला के ग्रामीण इलाके में इन दिनों देह व्यापत का अवैध कारोबार फल फूल रहा है,,और इस कारोबार में किशोरियों को भी शामिल करने का कारोबार चल रहा है,, देहव्यापार करने के लिए जिस किशोरी को प्रताड़ित किया जा रहा था उसकी शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने पिसोद और लछनपुर गाँव में छापा मार कार्रवाई,,और 6 महिलाओ के साथ 3 पुरुष को संदिग्ध रूप में पकड़ा,,,पुलिस ने आरोपियों के पास संदिग्ध सामान भी बरामद किया है,,कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जबरदस्ती देह व्यापार के लिए मजबूर, मारपीट करने और मानव दूर व्यापार में संलिप्त रहने का मामला दर्ज किया गया है,, देह व्यापार में संलिप्त महिला कोरबा रायगढ़ और जांजगीर के रहने वाले है,,













