News

सो रहा था परिवार घर में घुसा हाईवा, घर हुआ क्ष्तिग्रस्त, बड़ी घटना टली, मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 5 घंटे से है चक्काजाम।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिले में एक तेज रफ्तार अनियंति हाईवा सड़क किनारे स्थित एक घर मेे जा घुसा जिससे घर पूरी तरह से क्षमिग्रस्त हो गया है वहीं हाईवा चालक और हेल्पर के साथ ही घर में मौजदू एक शख्स घायल हुआ है घर में रखे टीवी, कूलर, फ्रिज और बाईक को नुकसान पहुॅचा है। घटना आज सुबह तकरीबन 05ः00 बजे उस वक्त घटित हुई जब पूरा परिवार घर में सो रहा था वहीं कुछ मेहमान भी घर में मौजूद थे। घटना के बाद से चक्काजाम है, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुॅची चुकी है और समझाईश के प्रयास जारी हैं।मिली जानकारी के मुताबिक नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम केरा के वार्ड नंबर 19 बिर्रा मुख्य मार्ग पर स्थित धीवर परिवार के मकान में आज सुबह करीब 05ः00 बजे बिर्रा की ओर से आ रहे हाईवा क्रमांक सीजी 11 एबी 2236 का चालक राजेश रात्रे ने तेज और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए धीवर परिवार के मकान में हाईवा घुसा दिया जिसकी वजह से घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया घटना में काफी देर तक हाईवा का चालक और हेल्पर केबिन में फंसे रहे जिन्हे काफी मशक्कत के बाद निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुॅचाया गया। घटना के बाद से बिर्रा शिवरीनारायण मार्ग पर आक्रोशित ग्रामिणो ने चक्काजाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घर वालों के मुताबिक उन्हे तकरीबन 10 लाख का नुकसान हुआ है।

Back to top button