News

वेल विशर फाउंडेशन द्वारा बच्चो को प्रदान किया गया स्वेटर

स्व. विद्याधर सिंह चौहान के स्मृति में किया प्रदान किया गया

जांजगीर-चाम्पा। वेल विशर फाउंडेशन द्वारा वार्ड नम्बर 20 लेबर कालोनी के प्राथमिक शाला में बच्चो को ठंठ से राहत हेतु स्व विद्याधर सिंह चौहान के स्मृति में स्वेटर प्रदान किया गया। समाजसेवी छोटू कश्यप ने वेल विशर फाउंडेशन के कार्यो की सहारना की और ठंड में बच्चो को स्वेटर प्रदान अच्छा पहल बताया।इस अवसर पर वेल विशर फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष श्री मति रंजना सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा हर साल अपने ससुर जी के स्मृति में बच्चो के लिए कुछ न कुछ संस्था द्वारा आयोजन होता है। इसी पर इस वर्ष बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चो को स्वेटर प्रदान किया गया। वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने बच्चो को ठंड से बचने के लिए कहा। हमेशा गर्म कपड़े व कान को ढक कर रखने व गर्म पानी, गर्म खाने की सलाह दी। सदस्य प्रेम निलमकर ने कहा कि स्वेटर पा कर बच्चो के चेहरे में मुस्कान आई ए हमारी संस्था वेल विशर फाउंडेशन की कमाई है।इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला के स्कूल के स्टाफ,युवा समाजसेवी छोटू कश्यप व वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमति रंजना सिंह, सदस्य प्रेम निलमलकर,मोहन कश्यप, रामविलाश,रोहित ठाकुर उपिस्थति थे।

Back to top button