News

गौरव ग्राम सिवनी में नल जल योजना अंतर्गत सप्ताह भर से पानी नहीं मिलने पर गांव में हो रही किल्लत।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत गौरव ग्राम सिवनी नैला में विगत 1 सप्ताह से नल जल योजना अंतर्गत पानी सप्लाई बंद है जिसे मोहल्ला वासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और दूर दूर पीने का पानी लेने जाना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हमें महीने में 5 से 7 दिन पानी नहीं मिलता जबकि ग्राम पंचायतों द्वारा हमसे पूरा महीने भर का राशि वसूल लिया जाता है वही सरपंच और सचिव को बार-बार सूचना देने के बाद भी पानी सप्लाई शुरू करने किसी भी प्रकार की ध्यान नहीं दिया। पानी जल्द शुरू नहीं होने की स्थिति में हम ग्राम वासी मिलकर कलेक्ट्रेट जाकर सरपंच सचिव का मनमानी की शिकायत करने पहुंचेंगे।

Back to top button