News

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में प्रवेश के लिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य तिथि 12अगस्त से 25अगस्त 2022तक निर्धारित।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के प्राचार्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सत्र2022-23हेतु कक्षा पहली(class01) से कक्षा बारहवीं (class12)तक के छात्र छात्राओं के चयन सूची/पात्रसूची के आधार पर प्रवेश संबंधी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य 12से प्रारंभ हो गया है जो अंतिम तारीख 25 अगस्त 2022 दिन गुरुवार तक किया जायेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्रवेश के लिए उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं का सत्यापन नही किया जायेगा। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।पात्र अभ्यर्थी प्रवेश संबंधी किसी भी जानकारी हेतु कार्यालय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में संपर्क कर सकते हैं। ज्ञात हो कि लाटरी के माध्यम से पात्र सूची एवं प्रवेश के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों की सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है।

Back to top button