जांजगीर चांपा

लाइवलीहुड कॉलेज और कौशल विकास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक सम्पन्न।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

लाइवलीहुड कॉलेज और कौशल विकास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई जिस में विस्तृत रूप से वहां के कार्यों के बारे में चर्चा हुई और पूरे कॉलेज का अवलोकन किया गया । वहां बहुतायत संख्या में व्यापारी उपस्थित होकर लाभ लिये जो भी लोग वहां पर पहुंचे उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बहुत लाभ होने वाला है या शासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के पश्चात फायदा होने की उम्मीद है।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि वहॉ नियमित रूप से ट्रेनिंग क्लासेस चल रही है जैसे कि इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण से संबंधित दर्जी ,ब्यूटीशियन एवं वेल्डर कटर ड्रिल मशीन चलाने वाले वहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जो कि 3 से 6 महीने का दिया जा रहा है । हमारे शहर में और जिले में अत्यधिक व्यापार करने वाले लोग हैं जिनको इन लोगों की आवश्यकता होती है और हमें इन का अभाव रहता है शासन द्वारा बहुत ही अच्छी योजना चलाई जा रही है इसका फायदा जो हमें मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है इसी कार्य को कारगर करने हेतु यह बैठक बुलाई गई थी आज हमने अपनी तरफ से वेल्डर कटर सिलाई कढ़ाई बुनाई इलेक्ट्रिशियन इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के साथ-साथ प्लंबर बढ़ाई टाइल्स मिस्त्री अकाउंटेंट कुक, होटल मैनेजमेंट एवं अन्य ब्युजनेस मैनेजमेंट इत्यादि के लिए भी ट्रेनिंग की आवश्यकता के लिए अपनी बात रखी,
जो व्यापारी गण वहां पर पहुंचे उनका बहुत-बहुत चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से आभार करता हूं बैठक में मुख्य रूप से लाइवलीहुड कॉलेज से एपीओ शुक्ला जी एवं नितिन येदेें जी कौशल विकास की तरफ से उपस्थित रहे एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से अध्यक्ष मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष अजय गट्टानी सचिव विकेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष भरत टहलानी सहसचिव सुनील शर्मा केव्हीसी सेल्स से राजेश अग्रवाल विनायक प्राविजन के गजानंद अग्रवाल बंसल ट्रांसपोर्ट से राजेंद्र बंसल सालासर ऑटोमोबाइल्स से सुमित अग्रवाल मनोज प्राविजन से नीरज शर्मा उपस्थित रहे।
इस मौके पर कौशल विकास केंद्र एवं लाइवलीहुड कॉलेज की तरफ से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने उनका इस पूरे कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया ।

Back to top button